Computer Dictionary
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj8Svn5-MgO0YGWo6wKZKrVEkFcJoBEbhMpm3FJHG5L-gAnR06PSDGdvGGxd5oty0Z9ypyP8iBPIIsbNR_PntgveeEHwc32hVKciDsTxjMa7NSzce5DzyAQrT2jlR4hSnIHfllH1flYpw/s320/1200px-Letter_c.svg.png) |
C Glossary |
1.
C :- एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा ।
2.
C# (C Sharp) :- माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा इंटरनेट के लिए विकसित प्रोग्रामिंग भाषा।
3.
Cache Memory :& उच्च गति वाली छोटी सेमीकंडक्टर मेमोरी जिसमे क्रियान्वयन से पूर्व
डाटा रखा जाता है ] ताकि प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाई जा सके ।
4.
Chip :- Chip सामान्यतः सिलिकॉन अथवा अन्य अर्धचालकों से बना एक छोटा टुकड़ा होता है जिस पर
विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्किट बने रहते है ।
5.
Computer Program:- किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूरा करने के लिए कई सारे प्रोग्राम बनाए
जाते है , जिनहे कम्प्युटर प्रोग्राम कहा जाता है, सामान्यतः कम्प्युटर प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के
सूचनाओं का समूह होता है ।
6.
Carrier :- डाटा स्थानांतरण करने के लिए प्रयुक्त माध्यम।
7.
Cyber Space :- Cyber Space द्वारा कम्प्युटर नेटवर्क मे उपस्थित सूचनाओं का आदान- प्रदान पूरे विश्व
मे किया जाता है ।
8.
Cathode Ray Tube :- चित्रों और सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाली इलेक्ट्रानिक ट्यूब । T.V व
मॉनिटर मे इसका प्रयोग होता है ।
9.
CD-ROM :- धातु की बनी 12cm व्यास की भंडारण डिस्क जिस पर एक बार लिखा और बार- बार पढ़ा
जा सकता है ।
10. CD-R/W:- यह एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है, जिसमे डाटा को बार-बार लिखा और पढ़ा जा सकता है ।
11.
CD-R :- इस स्टोरेज डिवाइस मे डाटा पढ़ा जा सकता है, इसमे स्टोर किए गए डाटा मे कोई परिवर्तन नहीं
किया जा सकता है।
12. CD-ROM Jukebox :- इस स्टोरेज डिवाइस मे अनेक प्रकार की सीडियाँ, ड्राइव, डिस्क्स आदि
सम्मिलित होती है ।
13. Cell :- स्प्रैडशीट प्रोग्राम मे Row और Coloumn से बना भाग जिसमे डाटा लिखा जाता है।
14. CPU :- यह कम्प्युटर मे होने वाली क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्युटर का दिमाग कहलाता
है ।
15. Character Printer :- एक बार एक Character को प्रिंट करने वाला प्रिंटर।
16. Chat :- इंटरनेट के द्वारा दूर स्थित अपने मित्रम सगे- संबंधियों से ऑनलाइन वार्तालाप करना ।
17. Channel Capacity :- डाटा स्थानांतरण मे प्रयुक्त उपकरणो का प्रयोग कर चलाई जा सक्ने वाली
चैनलों की अधिकतम संख्या ।
18. Character Pitch :- एक पंक्ति मे कुल characters की संख्या।
19. Character Map :- Windows के अंदर अक्षरों के समूह को दर्शाने वाला प्रोग्राम।
20. Channel Map :- वह प्रोग्राम जो अक्षरों और अंको के समूह को दर्शाता है ।
21. Check Box :- विंडोज के ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस मे प्रयुक्त प्रोग्राम जिस पर क्लिक कर किसी कार्य को सक्रिय और निष्क्रिय करना।
22. Cladding :- प्रकाशीय तन्तु के ऊपर लगाई गयी एक अवरोधक सतह ।
23. Click :- माऊस के बटन को एक बार दबा के छोड़ना।
24. Client Computer :- वह कम्प्युटर जो नेटवर्क मे सर्वर को सेवा प्रदान करता है।
25. Clip Art :- कम्प्युटर मे उपस्थित रेखा चित्रों का समूह , जिसे कम्प्युटर से निकाल कर सीधे प्रयोग मे लाया
जाता है।
26. Clipboard :- कम्प्युटर की मेमोरी मे आरक्षित वह स्थान जहां Cut और Copy किए गए डाटा को रखा
जाता है ।
27. Clock :- डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली युक्ति जो मदर बोर्ड पर लगा रहता है।
28. Component :- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के अन्तरगत प्रयुक्त होने वाले उपकरण ।
29. Compile :- उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीन भाषा मे बदलना।
30. Compiler :- यह उच्च स्तरीय भाषा और निम्न स्तरीय भाषा को मशीन भाषा मे बदलने के लिए प्रयुक्त
किया जाता है ।
31. Compatible :- विभिन्न प्रकार के कम्प्युटरों को एक साथ जोड़कर सामंजस्य स्थापित करना।
32. Communication
Protocol :- कार्य को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के
नियम बनाये जाते है। जिनहे कम्प्युटर की भाषा मे कम्युनिकेशन प्रोटोकाल कहते है।
33. Common
Carriers :- डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करने वाली संस्था जिसका आम तौर पर प्रयोग
किया जाता है।
34. Co-Axial
Cable :- डाटा को स्थानांतरण करने के लिए प्रयुक्त विशेष तार जिसमे एक केन्द्रीय तार और
उसके चारों ओर तार की जाली लगी रहती है।
35. Coding :- कम्प्युटर मे प्रोग्राममिंग भाषा मे अनुदेश लिखने की प्रक्रिया।
36. Cold
Fault :- कम्प्युटर पर काम करते- करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परंतु कम्प्युटर को restart
करने पर दोष का दूर हो जाना, Cold Fault कहलाता है ।
37. Cold
Boot :- दिये गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि को Cold Boot कहा जाता है।
38. Composite
Video :- मॉनिटर पर रंगीन आउटपुट देने वाला विडियो संकेत।
39. Computer
Aided Design :- वह सॉफ्टववेयर जिसका प्रयोग डिज़ाइनिंग के लिए किया जाता है।
40. Computer
Aided Manufacturing :- प्रबंध, उत्पादन, और नियंत्रण मे कम्प्युटर का प्रयोग।
41. Computer
Jargon :- कम्प्युटर तकनीक मे प्रयुक्त विशेष शब्दावलियाँ ।
42. Computer
Literacy :- कम्प्युटर से होने वाले कार्य, तथा उन्हे करने का ज्ञान होना ।
43. Computer
Network :- दो या दो से अधिक कम्प्युटरों के एक साथ जोड़ना, ताकि वे डाटा का
संचारण व संसाधनो मे साझेदारी हो सके।
44. Computer
System :- उपकरणो का समूह जैसे- कम्प्युटर, की-बोर्ड, माऊस ।
45. Console :- मुख्य कम्प्युटर के साथ जुड़ा टेर्मीनल जो कम्प्युटर के क्रियाकलापो पर नियंत्रण रखने के लिए
प्रयोग किया जाता है।
46. Control
Panel :- इलेक्ट्रानिक उपकरणो का वह हिस्सा जिसमे बहुत से बटन लगे होते है। इनके सहारे
उपकरण का दिशा निर्देशन किया जाता है।
47. Control
Unit :- सीपीयू का वह भाग जो कम्प्युटर के कार्यो और उससे लगे उपकरणो को नियंत्रण
करता है।
48. Corel
Draw :- डेस्कटॉप पब्लिशिंग मे प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर जिससे डिज़ाइन तैयार किया
जाता है।
49. Counter :- किसी कार्य की संख्या को record करने वाला उपकरण जो कार्य होने पर एक अंक घटता
या बढ़ता है।
50. Crash :- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे आई खराबी ,जिसके कारण कम्प्युटर अचानक कार्य करना बंद
कर देता है।
51. Cryptography :- सामान्य सूचना को सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक कूटो मे बदलना तथा आवश्यकता
पड़ने पर पुनः सूचना मे बदलने की क्रिया।
52. Cursor :- कम्प्युटर स्क्रीन पर लिखने वाला एक चमकदार पॉइंट या आकृति जो अगले type किए जाने
वाले Character की स्थिति बताता है।
53. Cursor
Control Key :- की- बोर्ड पर कर्सर नियंत्रित करने वाले बटन ।
54. Cylinder :- किसी डिस्क पैक मे एक साथ पढे जा सकने वाले ट्रैक का समूह ।
ABBREVIATIONS
1.
CAD –
Computer Aided Design.
2.
CAL –
Computer Aided Design.
3.
CAM – Computer Aided Manufacturing.
4.
CCTLD –
Country Code Top Level Domain.
5.
CD – Compact Disk.
6.
C-DAC –
Centre for Development of Advanced Computing.
7.
CDMA –
Code Division Multiple Access.
8.
C-DOT –
Centre For Development of Telematics.
9.
CD-R – Compact Disk- Recordable.
10.
CD-ROM –
Compact Disk Read Only Memory.
11.
CD- R/W –
Compact Disk Re-Writable.
12.
CLASS –
Computer Literacy And Studies in School.
13.
COBOL –
Common Business Oriented Language.
14.
CMY – Cyan- Magenta- Yellow.
15.
COMAL –
Common Algorithmic Language.
16.
CPI –
Characters Per Inch.
17.
CPS – Characters Per Second.
18.
CPU –
Central Processing Unit.
19.
CRT – Cathode Ray Tube.