Computer Dictionary
*************************************************
- Data :- डाटा की आकृति या स्वरूप मे परिवर्तन करना ।
- EEPROM :- यह एक भंडारण है जिसमे उच्च विदद्युत विभव द्वारा डाटा को मिटाकर दूसरा डाटा डाला जा सकता है ।
- Electronic Data Processing :- कम्प्युटर की सहायता से डाटा को व्यवस्थित करना ।
- Electronic Mail :- इंटरनेट से जुड़े कम्प्युटर की सहायता से किसी अन्य इंटरनेट यूजर को संदेश भेजना । इसमे प्राप्तकर्ता को उस समय को उस समय उपस्थित होना आवश्यक नहीं है ।
- Electronic Office :- ऐसा कार्यालय जहां सभी कार्य कम्प्युटर द्वारा सम्पन्न किए जाते है ।
- Electronic Pen :- यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग इंगित करने और रेखाचित्र बनाने मे प्रयोग किया जाता है ।
- Embeded Command :- वर्ड प्रोसेसिंग मे प्रयुक्त ऐसे कमांड जो प्रिंटर द्वारा प्रिंट नहीं होते ।
- Encryption :- सूचना को पूर्व निर्धारित नियमो के अनुसार गुप्त कोड मे बदलना ।
- End User :- कम्प्युटर के प्रयोग से प्राप्त की गयी सूचना का किसी अन्य उद्देश्य मे प्रयोग करने वाला व्यक्ति ।
- Erasable PROM :- एक भंडारण चिप जिसमे विशेष युक्ति द्वारा पुरानी सूचना को मिटा कर नई सूचना भरी जा सकती है ।
- Ethernet :- कम्प्युटर को स्थानीय नेटवर्क ( LAN) मे जोड़ने के लिए प्रयुक्त तकनीक ।
- Execution Time :- कम्प्युटर द्वारा किसी एक प्रोग्राम को क्रियान्वित करने मे लगा समय ।
- Exe File :- क्रियान्वित कीव जा सकने वाले फ़ाइल का एक प्रकार ।
- Expansion Slot :- motherboard पर बना स्थान जहा अन्य उपकरण लगाकर कम्प्युटर की क्षमता बढ़ायी जा सकती है ।
Abbreviations
1.)E-
Business – Electronic Business.
2.)E-
Commerce - Electronic Commerce.
3.)E-
Mail - Electronic Mail.
4.)EDP - Electrronic Data Processing.
5.)EEPROM - Electrically
Erasable
Programmable
Read Only
Memory.
6.)EPROM - Erasable Programmable
Read
Only Memory .
7.)ERNET - Education and Research
Network
.
8.)EXE - Execution .
9.)EBCDIC - Extended Binary Coded
Decimal
Interchange Code .
10.)
EC - Error Check .
11.)
ECC - Error Check and Correction .
12.)
ECP - Enhanced Communication
Port
.
13.)
EGA - Enhanced Graphics adapter .
14.)
EIDE - Enhanced Integrated Device
Electronics
.
15.)
EIA - Electronic Industries
Association
.
16.)
EMM - Extended Memory Manager .
17.)
EMS - Expended Memory
Specification
.
18.)
EOF - End of File .
19.)
EOL - End of Line .
20.)
EPP - Enhanced Parallel Port .
21.)
ESCD - Extended
system
configuration
data .
22.)
ESDI - Enhanced small devices
interface
.
हमे FaceBook पर Followकरें।
No comments:
Post a Comment