Sunday, November 7, 2021

Microsoft Word Part-5 (Styles)

Microsoft Word

Styles And Editing
यह ग्रुप Paragraph Group के पास स्थित होता है । Styles Group से हम Texts पर स्टाइलिंग कर सकते है ।
इसमे दिये गए styles के प्रयोग से हम डॉकयुमेंट को नया आकर्षण दे सकते है ।
Styles & Editing
चित्र मे Styles & Editing Group को दिखाया गया है । इन styles को use करके हम अपने document  texts को नया आकर्षण दे सकते है । इस मे Change Styles का विकल्प मिलता है , जहाँ से हम अपने text पर इच्छित styles लगा सकते है ।Change Styles मे Style set, Colors, Fonts, Paragraph Spacing के विकल्प उपस्थित होते है ।

1. Find 
Find
इस विकल्प का प्रयोग करके हम अपने Document मे लिखे गए text को ढूंढ सकते है। Find विकल्प करने पर find and replace window खुलता है ।इस विंडो के find what section मे इच्छित शब्द लिखकर ढूंढ सकते है।
Find Dialog Box 

2. Replace
Replace


Replace विकल्प के प्रयोग से हम अपने document की गलतियों को सुधार सकते है। इस विकल्प का प्रयोग texts को replace करने के लिए किया जाता है ।
Replace Dialog Box
इस विकल्प का प्रयोग करने के लिए हमे find what section मे एक शब्द type करना होता है जिसे Document से replace करना है । फिर replace with section मे वह शब्द type करना होता है जिससे replace करना है ।

No comments:

Post a Comment