Computer Dictionary
1.
C :- एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा ।
2. C# (C Sharp) :- माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा इंटरनेट के लिए विकसित प्रोग्रामिंग भाषा।
2. C# (C Sharp) :- माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा इंटरनेट के लिए विकसित प्रोग्रामिंग भाषा।
3.
Cache Memory :& उच्च गति वाली छोटी सेमीकंडक्टर मेमोरी जिसमे क्रियान्वयन से पूर्व
डाटा रखा जाता है ] ताकि प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाई जा सके ।
4. Chip :- Chip सामान्यतः सिलिकॉन अथवा अन्य अर्धचालकों से बना एक छोटा टुकड़ा होता है जिस पर
विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्किट बने रहते है ।
5. Computer Program:- किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूरा करने के लिए कई सारे प्रोग्राम बनाए
जाते है , जिनहे कम्प्युटर प्रोग्राम कहा जाता है, सामान्यतः कम्प्युटर प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के
सूचनाओं का समूह होता है ।
डाटा रखा जाता है ] ताकि प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाई जा सके ।
4. Chip :- Chip सामान्यतः सिलिकॉन अथवा अन्य अर्धचालकों से बना एक छोटा टुकड़ा होता है जिस पर
विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्किट बने रहते है ।
5. Computer Program:- किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूरा करने के लिए कई सारे प्रोग्राम बनाए
जाते है , जिनहे कम्प्युटर प्रोग्राम कहा जाता है, सामान्यतः कम्प्युटर प्रोग्राम विभिन्न प्रकार के
सूचनाओं का समूह होता है ।
6.
Carrier :- डाटा स्थानांतरण करने के लिए प्रयुक्त माध्यम।
7.
Cyber Space :- Cyber Space द्वारा कम्प्युटर नेटवर्क मे उपस्थित सूचनाओं का आदान- प्रदान पूरे विश्व
मे किया जाता है ।
मे किया जाता है ।
8.
Cathode Ray Tube :- चित्रों और सूचनाओं को प्रदर्शित करने वाली इलेक्ट्रानिक ट्यूब । T.V व
मॉनिटर मे इसका प्रयोग होता है ।
9. CD-ROM :- धातु की बनी 12cm व्यास की भंडारण डिस्क जिस पर एक बार लिखा और बार- बार पढ़ा
जा सकता है ।
10. CD-R/W:- यह एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है, जिसमे डाटा को बार-बार लिखा और पढ़ा जा सकता है ।
मॉनिटर मे इसका प्रयोग होता है ।
9. CD-ROM :- धातु की बनी 12cm व्यास की भंडारण डिस्क जिस पर एक बार लिखा और बार- बार पढ़ा
जा सकता है ।
10. CD-R/W:- यह एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है, जिसमे डाटा को बार-बार लिखा और पढ़ा जा सकता है ।
11.
CD-R :- इस स्टोरेज डिवाइस मे डाटा पढ़ा जा सकता है, इसमे स्टोर किए गए डाटा मे कोई परिवर्तन नहीं
किया जा सकता है।
किया जा सकता है।
12. CD-ROM Jukebox :- इस स्टोरेज डिवाइस मे अनेक प्रकार की सीडियाँ, ड्राइव, डिस्क्स आदि
सम्मिलित होती है ।
13. Cell :- स्प्रैडशीट प्रोग्राम मे Row और Coloumn से बना भाग जिसमे डाटा लिखा जाता है।
सम्मिलित होती है ।
13. Cell :- स्प्रैडशीट प्रोग्राम मे Row और Coloumn से बना भाग जिसमे डाटा लिखा जाता है।
14. CPU :- यह कम्प्युटर मे होने वाली क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्युटर का दिमाग कहलाता
है ।
है ।
15. Character Printer :- एक बार एक Character को प्रिंट करने वाला प्रिंटर।
16. Chat :- इंटरनेट के द्वारा दूर स्थित अपने मित्रम सगे- संबंधियों से ऑनलाइन वार्तालाप करना ।
16. Chat :- इंटरनेट के द्वारा दूर स्थित अपने मित्रम सगे- संबंधियों से ऑनलाइन वार्तालाप करना ।
17. Channel Capacity :- डाटा स्थानांतरण मे प्रयुक्त उपकरणो का प्रयोग कर चलाई जा सक्ने वाली
चैनलों की अधिकतम संख्या ।
चैनलों की अधिकतम संख्या ।
18. Character Pitch :- एक पंक्ति मे कुल characters की संख्या।
19. Character Map :- Windows के अंदर अक्षरों के समूह को दर्शाने वाला प्रोग्राम।
20. Channel Map :- वह प्रोग्राम जो अक्षरों और अंको के समूह को दर्शाता है ।
20. Channel Map :- वह प्रोग्राम जो अक्षरों और अंको के समूह को दर्शाता है ।
21. Check Box :- विंडोज के ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस मे प्रयुक्त प्रोग्राम जिस पर क्लिक कर किसी कार्य को सक्रिय और निष्क्रिय करना।
22. Cladding :- प्रकाशीय तन्तु के ऊपर लगाई गयी एक अवरोधक सतह ।
23. Click :- माऊस के बटन को एक बार दबा के छोड़ना।
24. Client Computer :- वह कम्प्युटर जो नेटवर्क मे सर्वर को सेवा प्रदान करता है।
25. Clip Art :- कम्प्युटर मे उपस्थित रेखा चित्रों का समूह , जिसे कम्प्युटर से निकाल कर सीधे प्रयोग मे लाया
जाता है।
जाता है।
26. Clipboard :- कम्प्युटर की मेमोरी मे आरक्षित वह स्थान जहां Cut और Copy किए गए डाटा को रखा
जाता है ।
जाता है ।
27. Clock :- डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली युक्ति जो मदर बोर्ड पर लगा रहता है।
28. Component :- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के अन्तरगत प्रयुक्त होने वाले उपकरण ।
29. Compile :- उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीन भाषा मे बदलना।
30. Compiler :- यह उच्च स्तरीय भाषा और निम्न स्तरीय भाषा को मशीन भाषा मे बदलने के लिए प्रयुक्त
किया जाता है ।
किया जाता है ।
31. Compatible :- विभिन्न प्रकार के कम्प्युटरों को एक साथ जोड़कर सामंजस्य स्थापित करना।
32. Communication
Protocol :- कार्य को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के
नियम बनाये जाते है। जिनहे कम्प्युटर की भाषा मे कम्युनिकेशन प्रोटोकाल कहते है।
नियम बनाये जाते है। जिनहे कम्प्युटर की भाषा मे कम्युनिकेशन प्रोटोकाल कहते है।
33. Common
Carriers :- डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करने वाली संस्था जिसका आम तौर पर प्रयोग
किया जाता है।
किया जाता है।
34. Co-Axial
Cable :- डाटा को स्थानांतरण करने के लिए प्रयुक्त विशेष तार जिसमे एक केन्द्रीय तार और
उसके चारों ओर तार की जाली लगी रहती है।
उसके चारों ओर तार की जाली लगी रहती है।
35. Coding :- कम्प्युटर मे प्रोग्राममिंग भाषा मे अनुदेश लिखने की प्रक्रिया।
36. Cold
Fault :- कम्प्युटर पर काम करते- करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परंतु कम्प्युटर को restart
करने पर दोष का दूर हो जाना, Cold Fault कहलाता है ।
करने पर दोष का दूर हो जाना, Cold Fault कहलाता है ।
37. Cold
Boot :- दिये गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि को Cold Boot कहा जाता है।
38. Composite
Video :- मॉनिटर पर रंगीन आउटपुट देने वाला विडियो संकेत।
39. Computer Aided Design :- वह सॉफ्टववेयर जिसका प्रयोग डिज़ाइनिंग के लिए किया जाता है।
39. Computer Aided Design :- वह सॉफ्टववेयर जिसका प्रयोग डिज़ाइनिंग के लिए किया जाता है।
40. Computer
Aided Manufacturing :- प्रबंध, उत्पादन, और नियंत्रण मे कम्प्युटर का प्रयोग।
41. Computer
Jargon :- कम्प्युटर तकनीक मे प्रयुक्त विशेष शब्दावलियाँ ।
42. Computer
Literacy :- कम्प्युटर से होने वाले कार्य, तथा उन्हे करने का ज्ञान होना ।
43. Computer Network :- दो या दो से अधिक कम्प्युटरों के एक साथ जोड़ना, ताकि वे डाटा का
संचारण व संसाधनो मे साझेदारी हो सके।
43. Computer Network :- दो या दो से अधिक कम्प्युटरों के एक साथ जोड़ना, ताकि वे डाटा का
संचारण व संसाधनो मे साझेदारी हो सके।
44. Computer
System :- उपकरणो का समूह जैसे- कम्प्युटर, की-बोर्ड, माऊस ।
45. Console :- मुख्य कम्प्युटर के साथ जुड़ा टेर्मीनल जो कम्प्युटर के क्रियाकलापो पर नियंत्रण रखने के लिए
प्रयोग किया जाता है।
प्रयोग किया जाता है।
46. Control
Panel :- इलेक्ट्रानिक उपकरणो का वह हिस्सा जिसमे बहुत से बटन लगे होते है। इनके सहारे
उपकरण का दिशा निर्देशन किया जाता है।
उपकरण का दिशा निर्देशन किया जाता है।
47. Control
Unit :- सीपीयू का वह भाग जो कम्प्युटर के कार्यो और उससे लगे उपकरणो को नियंत्रण
करता है।
करता है।
48. Corel
Draw :- डेस्कटॉप पब्लिशिंग मे प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर जिससे डिज़ाइन तैयार किया
जाता है।
जाता है।
49. Counter :- किसी कार्य की संख्या को record करने वाला उपकरण जो कार्य होने पर एक अंक घटता
या बढ़ता है।
या बढ़ता है।
50. Crash :- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मे आई खराबी ,जिसके कारण कम्प्युटर अचानक कार्य करना बंद
कर देता है।
कर देता है।
51. Cryptography :- सामान्य सूचना को सुरक्षा की दृष्टि से सांकेतिक कूटो मे बदलना तथा आवश्यकता
पड़ने पर पुनः सूचना मे बदलने की क्रिया।
पड़ने पर पुनः सूचना मे बदलने की क्रिया।
52. Cursor :- कम्प्युटर स्क्रीन पर लिखने वाला एक चमकदार पॉइंट या आकृति जो अगले type किए जाने
वाले Character की स्थिति बताता है।
वाले Character की स्थिति बताता है।
53. Cursor
Control Key :- की- बोर्ड पर कर्सर नियंत्रित करने वाले बटन ।
54. Cylinder :- किसी डिस्क पैक मे एक साथ पढे जा सकने वाले ट्रैक का समूह ।
ABBREVIATIONS
1.
CAD –
Computer Aided Design.
2.
CAL –
Computer Aided Design.
3.
CAM – Computer Aided Manufacturing.
4.
CCTLD –
Country Code Top Level Domain.
5.
CD – Compact Disk.
6.
C-DAC –
Centre for Development of Advanced Computing.
7.
CDMA –
Code Division Multiple Access.
8.
C-DOT –
Centre For Development of Telematics.
9.
CD-R – Compact Disk- Recordable.
10.
CD-ROM –
Compact Disk Read Only Memory.
11.
CD- R/W –
Compact Disk Re-Writable.
12.
CLASS –
Computer Literacy And Studies in School.
13.
COBOL –
Common Business Oriented Language.
14.
CMY – Cyan- Magenta- Yellow.
15.
COMAL –
Common Algorithmic Language.
16.
CPI –
Characters Per Inch.
17.
CPS – Characters Per Second.
18.
CPU –
Central Processing Unit.
19.
CRT – Cathode Ray Tube.
No comments:
Post a Comment